Jammu kashmir: भारत में स्वतंत्रता दिवस (Independence day) आने वाला है। स्वतंत्रता दिवस पर खतरा मंडरा ही रहा है भारत को दहलाने की शाजिश रह रहे आतंकियों की नाकाम साजिश को एक बार फिर भारत की सेना ने मुहतोड़ जवाब दिया है। खबर मिली है की जम्मू कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस पर उरी (Uri) जैसे हमले को अंजाम देने की फ़िराक में थे आतंकी।
जम्मू संभाग के परगल में उरी हमले (Uri attack) जैसी साजिश को सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया है। आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। हालांकि इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं।
Jammu kashmir अलर्ट जवानों ने संदिग्धों को देख फायरिंग शुरू कर दी
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, राजोरी के दारहाल इलाके के परगल में सेना के कैंप फेंस में आतंकियों ने घुसने की कोशिश की थी। इस पर अलर्ट जवानों ने संदिग्धों को देख फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों ने भी गोली चलाई।
दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो दहशतगर्द मारे गए हैं। जबकि तीन जवान शहीद हो गए हैं। फिलहाल तलाशी ऑपरेशन जारी है। ADGP मुकेश सिंह ने बताया कि दारहल थाने से 6 किलोमीटर दूर दूसरी पार्टियों को भी कैंप की ओर रवाना किया गया है। दो आतंकवादी मारे गए हैं। इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है।
Jammu kashmir 2016 में हुआ था उरी अटैक
आपको बता दें कि 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों ने आर्मी हेडक्वार्टर पर हमला किया था। हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे। जबकि करीब 30 जवान घायल हुए थे। हालांकि जवाबी कार्रवाई में चारों आतंकियों को मार गिराया गया था। वहीं, भारत ने भी पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। इस दौरान आतंकी लॉन्च पैड तबाह किए थे।
[…] यह भी पढ़ें- Jammu kashmir: जम्मू संभाग के परगल में उरी हमले … […]