Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बादशाहनगर क्षेत्र के एक तीन मंजिला ईमारत में लगी आग से हड़कंप मच गया इंडिया टाइम्स न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक ईमारत में फंसे 15 लोगों को फायर ब्रिगेड द्वारा रेस्क्यू कर के निकल लिया गया है। जानकारी मिली है की हादसे में दम घुटने से एक की मौत हो गयी है।
15 लोगों को रेस्क्यू कर बहार निकल लिया (Lucknow News)
लखनऊ के बादशाहनगर इलाके में एसएस नाम के तीन मंजिला टावर खुली ग्राउंड फ्लोर पर एक बैटरी की दुकान में आग लग जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मंच गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने हालत को काबू में लेते हुए 15 लोगों को रेस्क्यू कर बहार निकल लिया है वहीँ जानकारी मिली है की एक शख्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
टावर में फंसे लोगों की मदद के लिए पड़ोस में खुले पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल कर आग बुझाने के कोशिश की साथ ही साथ आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड की मदद कर जिम में फंसे लोगों को शीशा तोड़ कर व् सीढ़ियों से बहार निकलवाने में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की मदद की।
लखनऊ डीएम ने बताया है की हादसा बैटरी की दुकान में शार्टशर्किट से हुआ था। जिसके बैटरी की दुकान में काम कर रहे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया मामले की पूरी जाँच होगी साथ ही साथ आग लगने कारणों की भी जाँच की जाएगी।
Awas Budget 2023: भारत सरकार द्वारा 2024 तक 84 लाख आवासों का लक्ष्य
[…] Lucknow News: लखनऊ के बादशाहनगर क्षेत्र के तीन… […]