देहरादून. केदारनाथ में 31 मई को एक निजी विमानन कंपनी का हेलिकॉप्टर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार होते होते बचा था. लैंडिंग के दौरान पायलट का हेलिकॉप्टर पर नियंत्रण कुछ समय के लिए खो गया था और हेलिकॉप्टर लहराने के बाद जमीन से टकरा कर वापस हवा में उठा था. बाद में किसी तरह पायलट ने हेलिकॉप्टर पर नियंत्रण किया और सुरक्षित लैंड करवाया. इस दौरान किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी थी और सभी सकुशल थे.
लेकिन मामले की वीडियो वायरल हो गया. पायलट ने दो बार हेलिकॉप्टर को लैंड करवाने की कोशिश की लेकिन असफल रहा. तीसरे प्रयास में हेलिकॉप्टर लैंड हो सका.
नागर विमानन महानिदेशालय ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और एडवाइजारी जारी की है. जानकारी के अनुसार निजी हेलिकॉप्टर ऑपरेटरों को जारी की गई इस सख्त एडवाइजरी में सुरक्षा मानाकों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही परिचालकों की गतिविधियों की जानकारी के लिए स्पॉट चेक की भी योजना बनाई गई है. वहीं 31 मई को हुई घटना की जांच की जा रही है.
31 मई को श्रद्धालुओं का ला रहा एक हेलिकॉप्टर केदारनाथ पहुंच कर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार होते होते बचा था. इस दौरान पायलट ने किसी तरह क्रैश होने जा रहे हेलिकॉप्टर पर नियंत्रण किया और उसे सुरक्षित उतार दिया था. हादसे में किसी के भी चोट नहीं आई थी.
[…] यह भी पढ़ें- केदारनाथ में 31 मई को एक निजी विमानन कंप… […]