Pathaan Box office Collection: बॉलीवुड (Bollywood) में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पठान (Pathaan) की फैंस ने खूब तारीफें की है और अच्छी कमाई भी की है। पठान फिल्म में दिखाए गए कुछ सीन्स की वजह से कुछ लोगों ने इस फिल्म की जम कर बुराई भी की है और प्रदर्शन भी किया है इंडिया टाइम्स न्यूज़ (India Time News) को मिली जानकारी के मुताबिक पठान फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी।
जानकारी है की बीते 7 दिनों में पठान फिल्म (Pathaan Box office Collection) ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान ने 4 साल बाद परदे पर इंट्री की है जो की सफल रही है। पठान फिल्म में एक साथ नजर ए शारुख खान और दीपिका पादुकोण खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
पठान फिल्म के जोरदार कलेक्शन के बाद जी सीने अवार्ड (Zee Cine Award) में शामिल हुईं आलिया भट्ट से जब पठान के बारे में सवाल पूंछा तो आलिया ने कहा की पठान ब्लॉकबस्टर नहीं बल्कि पूरे इंडिया सिनेमा की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म हो आलिया ने कहा की फिल्म के लिए कम से कम एक बार तो तालिया बजा देनी चाहिए।
जॉन अब्राहम (John Abraham), शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की आई फिल्म पठान (Pathaan) को बॉलीवुड का भी खूब सपोर्ट और प्यार मिल रहा है।
सावधान!: कहीं आपको भी तो नहीं है लम्बे समय से Khansi Jukam, दवाई से भी नहीं मिल रही राहत
[…] […]