Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद मंदिर परिसर में हड़कंप मंच गया है। मदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन चौकन्नी हो गयी है और पूरे मंदिर की तलाश ली जा रही है। घटना की जानकारी पुलिस को तब मिली जब एक एक शक़्स के पास धमकी भरी कॉल आती है जिसमें एक युवक अयोध्या के रामकोट स्थित राम मंदिर को उड़ाने की बात करता है। युवक इसकी जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में देता है और पुलिस तुरंत एक्शन में आजाती है फिलहाल पूरे मामले की जाँच चल रही है।
राम जन्मभूमि <a href=”https://www.timesnownews.com/videos/times-now/india/2-shaligrams-arrives-in-ayodhya-from-nepal-celebrations-with-chanting-of-jai-shri-ram-echoes-in-video-97554188″> (Ram Janmbhoomi) </a> के थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बतहा है की मामले को स्नज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कर लोइया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया की रामलला सदन में रहने वाले मनोज कुमार के पास तकरीबन सुबह 5 बजे एक कॉल आती है। मनोज फ़ोन को उठा कर जैसे पूंछते हैं कौन युवक बोलता है की मई दिल्ली से बोल रहा हूँ और आज 10 बजे तक राम मंदिर को उड़ा दूंगा जिसके बाद मनोज ने इसकी जानकारी राम जन्मभूमि थाना में दी जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुर कर दी गयी। धमकी मिलने के बाद राम मदिर (Ram Mandir) परिसर की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है।