बिहार में आज बनेगी महागठबंधन की सरकार, 8वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार
बिहार में भाजपा और जदयू का गठबंधन टूट चुका है। सीएम नीतीश ने मंगलवार को राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया।इसके बाद वह तेजस्वी यादव के साथ राज्यपाल से मिलने पहुंचे और सरकार बनाने का दावा किया। आज दोपहर दो बजे सीएम और डिप्टी सीएम का शपथग्रहण समारोह होगा। नीतीश कुमार 8वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे।
Today big news- आज 2जी एथेनॉल प्लांट का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी
अब हरियाणा के पानीपत जिले में किसानों को पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि यह उनकी आय का जरिया बनेगी। यह संभव होगा रिफाइनरी में शुरू हो रहे 2जी एथेनॉल प्लांट से, जिसका आनलाइन शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। रिफाइनरी में नवनिर्मित 2जी एथेनॉल प्लांट में पराली से ही एथेनॉल बनेगा। पराली खरीदने के लिए जिले भर में कृषि विभाग कस्टम हायरिंग सेंटर (सीएचसी) स्थापित करेगा। इनके माध्यम से ही किसानों के खेत से पराली खरीदी जाएगी।
हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होगा। चुनावी साल के चलते सत्र के पहले दिन ही सदन में हंगामे के आसार हैं। सत्र में 10 से 13 अगस्त के बीच केवल चार बैठकें होंगी। पहले दिन प्रश्नकाल के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हफ्ते भर की कार्यसूची से सदन को अवगत करवाएंगे। विधानसभा सचिव पिछले विधानसभा सत्रों में पारित पांच विधेयकों को पटल पर रखेंगे।
आज सीजेएम के समक्ष हाजिर होंगे यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद
प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद की मुश्किल और बढ़ गई है। जिला एवं सत्र न्यायालय गोरखपुर के सीजेएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर दो गोरखपुर ने भी समन जारी कर दिया है। आरपीएफ बस्ती के इंस्पेक्टर एसके मिश्रा ने बताया कि संजय निषाद को एमपी-एमएलए कोर्ट में आज हाजिर होना है।
Today big news- बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच बुधवार तड़के मुठभेड़ शुरू हो गई है। मौके पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला हुआ है।जम्मू कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि लश्कर के तीन आतंकी घिरे हुए हैं। इनमें लतीफ राथर भी शामिल है। लतीफ राहुल और अमरीन भट्ट सहित कई नागरिकों की हत्या में शामिल रहा है।
जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा- फेक न्यूज के दौर में ईमानदार पत्रकारों की जरूरत
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ ने कहा कि पत्रकारिता का मूल उद्देश्य सूचनाएं, विचार और अभिमत जुटाना है। इन्हीं के बल पर आम नागरिक सही निर्णय ले पाते हैं, बेहतर विकल्प चुन पाते हैं। आज फेक न्यूज और झूठी सूचनाओं के दौर में हमें ऐसे पत्रकारों की पहले से ज्यादा जरूरत है, जो छिपाई जा रही चीजों पर लिखें, समाज में मौजूद खामियां सामने लाएं।
जीवन बीमा कंपनियों के प्रीमियम में 91 फीसदी उछाल
जीवन बीमा कंपनियों का नया बिजनेस प्रीमियम जुलाई में 91 फीसदी बढ़कर 39,078 करोड़ रुपये हो गया है। बीमा नियामक भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडाई) ने बताया कि कुल 24 जीवन बीमा कंपनियों का नया प्रीमियम जुलाई, 2021 में 20,434 करोड़ रुपये था। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी के प्रीमियम में दोगुना की बढ़त हुई है।
एक साल में खाने-पीने के सामान की कीमतों में भारी इजाफा
एक साल में खाने-पीने की कीमतों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद कीमतों पर काबू नहीं हो रहा है। यहां तक कि नमक का भी भाव बढ़ गया है। उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि एक साल पहले चावल का भाव 34.86 रुपये किलो था जो अब 37.38 रुपये हो गया है। गेहूं 25 रुपये से 30.61 रुपये जबकि आटा 29.47 से 35 रुपये किलो हो गया है।
अब सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए होगा एक ही चार्जर
आने वाले दिनों में आपको स्मार्टफोन, टैबलेट सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए एक ही चार्जर काम करेगा। उपभोक्ता मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके लिए मंत्रालय ने 17 अगस्त को उद्योग की बैठक बुलाई है। इसमें इस बात पर चर्चा की जाएगी कि सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए एक चार्जर लागू करने में क्या दिक्कत हो सकती है। अधिकारी ने कहा कि मोबाइल निर्माता और अन्य संगठनों को इस बैठक में बुलाया गया है।
दक्षिण कोरिया में बारिश से तबाही
दक्षिण कोरिया के सियोल और महानगरीय क्षेत्र में भारी बारिश के कारण गंगनम जिले की सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे कई वाहन डूब गए और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली प्रभावित हुई। बारिश संबंधी घटनाओं में कम से कम नौ लोगों की जान चली गई, जबकि छह अन्य लोग अब भी लापता हैं।
ताइवान ने भी शुरू किया युद्धाभ्यास
चीन द्वारा ताइवान स्ट्रेट में चार दिनी युद्धाभ्यास की अवधि खत्म होने के बावजूद उसे बढ़ाने के बाद ताइवान भी अलर्ट हो गया है। मंगलवार को जहां चीनी विमानों और युद्धपोतों ने अपनी समुद्री सीमा के बाहर जाकर सैन्य अभ्यास जारी रखा, वहीं ताइवान ने भी चीन के जवाब में युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। इस बीच, ताइवानी विदेश मंत्री जोसेफ वू ने कहा कि ताइवान स्ट्रेट के रास्ते चीन पूर्वी और दक्षिणी चीन सागर पर कब्जा करना चाहता है।
[…] […]