बीते गुरूवार पुलिस ने दिल्ली के जहांगीरपुर इलाके से दो खालिस्तानी आतंकवादियों को दबोचा था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में है और एक्शन मोड में दिख रही है। इंडिया टाइम्स न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक खलिस्तानियों की गिरफ्तारी भलस्वा डेयरी के पास एक माकन से हुयी थी जहाँ पर दोनों आतंकी किराये पर रह रहे थे।
दो हैंड ग्रेनेड मिले
दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को संदेह हुआ था की आतंकयों ने कुछ घटनाओं को अंजाम दिया है। तभी पुलिस को कुछ घर में कुछ खून के निशान मिले थे। जिसके बाद पुलिस ने पूरे घर की तलाश की घर में दो हैंड ग्रेनेड मिले और ड्रेन से बॉडी के पार्ट्स भी मिलें हैं। जिससे यह साबित होता है की आतंकयों ने किसी के कतल जैसी बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
मर्डर का वीडियो बना कर हैंडलर को भेजा
पुलिस ने कई बड़े सुबूत इकठ्ठा किये हैं जिसमें पुलिस को एक वीडियो मिली जिसमें आतंकियों ने एक हत्या को अंजाम दिया था। जिसका वीडियो बना कर हैंडलर को भेजा था आतंकियों के पास से दो मोबाइल आतंकयों का प्लानिंग ब्लू प्रिंट भी मिला है। दिल्ली पुलिस की इस छापेमारी में खालिस्तानी आतंकियों का पर्दा फास्ट हुआ है। छापेमारी में पुलिस को आतंकियों के पास से 3 पिस्टल और 22 कारतूस व् अन्य कई संग्धि सामान बरामद हुए। आतंकियों की पहचान जगजीत सिंह उर्फ जग्गा (29) उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी और नौशाद (56) के रूप में हुई पहचान आतंकी जहाँगीर इलाके का ही है।
दोनों से एक आतंकी और जुड़ा था
पुलिस ने कई सुबूत इकठ्ठा किये हैं पुलिस को मिली जानकारी में पता चला हैं की खलिस्तानी आतंकियों के संपर्क में जगजीत सिंह खलिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श दल्ला भी दोनों आतंकियों के साथ जुड़ा हुआ था। अर्शदीप सिंह गिल को भारत सरकार ने आतंकी घोषित किया हुआ हैं जो टारगेट किलिंग, टेरर फाइनेंसिंग जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देता है।
यह भी पढ़ें- UP Weather : उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार
[…] […]