Home Breaking News UK Board UBSE Result 2022 10th, 12th : कैसे पास होंगे 50...

UK Board UBSE Result 2022 10th, 12th : कैसे पास होंगे 50 हजार फेल छात्र

1
532
UK Board UBSE Result 2022 10th, 12th : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित हो गया है. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 77.74 फीसदी रहा
Photo - News18

UK Board UBSE Result 2022 10th, 12th : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित हो गया है. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 77.74 फीसदी रहा है. जबकि 12वीं में 82.63 फीसदी छात्र पास हुए हैं. 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 111688 छात्र शामिल हुए थे. जिसमें से 92296 छात्र पास हुए हैं. मतलब कि 19392 छात्र फेल हुए हैं. इसी तरह 10वीं की परीक्षा में 127895 छात्र शामिल हुए थे. जिसमें से 98052 छात्र पास हुए हैं. हाईस्कूल में 29843 छात्र फेल हुए हैं.

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में फेल हुए छात्रों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. एक विषय या दो विषयों में फेल हुए छात्रों को उत्तराखंड बोर्ड पास होने का मौका देता है.

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं में फेल हुए छात्र कैसे होंगे पास

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं में पास होने के लिए प्रत्येक पेपर में कम से कम 33 फीसदी अंक पाना जरूरी है. जो छात्र 33 फीसदी या इससे अधिक पाए हैं उन्हें पास माना जाएगा. एक या दो विषयों में फेल हुए छात्रों के लिए उत्तराखंड बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन करता है. हालांकि 3 या इससे अधिक विषयों में फेल हुए छात्रों को एक साल वापस उसी क्लास में पढ़ाई करनी होगी.

UK Board UBSE Result 2022 10th, 12th : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 77.74 फीसदी और 12वीं का 82.63 फीसदी रहा है. परीक्षा में फेल हुए छात्र चिंतित हैं कि वे पास कैसे होंगे. फेल हुए छात्रों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जाता है.

यह भी पढ़ें-  केदारनाथ में 31 मई को एक निजी विमानन कंपनी का हेलिकॉप्टर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार होते होते बचा

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.