Hardoi News Today: यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे (Road accident) में एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में शामिल राजेश और नंदिनी (Rajesh and Nandini) ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि सात दिन पहले सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें सात दिन में ही टूट जाएंगी।
मूलरूप से हरदोई (Hardoi) जिले के गांव सुंदरपुर टीकरा (Sundarpur Tikra) निवासी लल्लू गौतम अपने चौथे नंबर के बेटे राजेश की शादी करने परिवार संग गांव गए थे। वह नोएडा के सेक्टर-93 (Sector-93 of Noida) में रहते थे। 29 अप्रैल को बेटे राजेश की बारात लेकर छोटी लाइन, गांधीनगर, देवा रोड, बाराबंकी (Barabanki) गए। राजेश ने दुल्हन नंदिनी से सात फेरे लेते समय सात जन्मों तक साथ निभाने का वचन लिया। धूमधाम से शादी के बाद दुल्हन को लेकर गांव आ गए। इसके बाद दो मई को अपनी नातिन मोहिनी की शादी की। नातिन के घर आने व बहू के ससुराल से आने के बाद लल्लू गौतम शुक्रवार रात 11 बजे गांव से पत्नी, तीन बेटों, दो बहू, दो नातियों के साथ वैगनआर कार से नोएडा के लिए चले थे, लेकिन बीच रास्ते हादसा हो गया और इसमें नवविवाहित जोड़े के साथ परिवार के पांच लोगों की भी मौत हो गई।
सात भाई व एक बहन हैं : लल्लू गौतम को सबसे बड़ी बेटी सुनीता, उसके बाद राजू, संजय, रामबाबू, राजेश, श्रीगोपाल हुए। वहीं छुटकी का राम खिलावन से हुआ बेटा रामकरन भी है।
बड़े भाई लापता हो गए थे : लल्लू की पत्नी छुटकी की पहली शादी उनके बड़े भाई राम खिलावन से हुई थी, लेकिन राम के लापता होने पर परिजनों ने लल्लू से उसकी शादी कर दी। इससे लल्लू को बेटी सुनीता व पांच बेटे हुए, वहीं बड़े भाई के बेटे रामकरन को भी लल्लू ने ही पाला।
रामबाबू की साली के साथ हुई राजेश की शादी : पोस्टमॉर्टम गृह पर रामबाबू की पत्नी आरती के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। बहन सुनीता भी बुरी तरह से बिलखती रही। आरती ने बताया कि उसकी छोटी बहन नंदनी की 29 अप्रैल को देवर राजेश के साथ शादी हुई थी।
सवारी ज्यादा होने पर रामबाबू बस से आ गए
पोस्टमॉर्टम गृह पर मौजूद मृतक राजेश के भाई रामबाबू ने बताया कि शादी करने के बाद सभी शुक्रवार को गांव से नोएडा के लिए निकले थे। कार में सवारी ज्यादा होने के चलते वह अपनी पत्नी आरती के साथ बस से नोएडा को शाम चार बजे निकला था, सुबह चार बजे नोएडा पहुंच गया। वहीं पिता व अन्य भाई लोग रात को 11 बजे कार से निकले थे। सुबह पांच बजे ही उनकी हादसे में मौत की सूचना मिल गई। रामबाबू ने बताया कि बड़ा भाई राजू गांव में ही रहता है। लल्लू गौतम के बेटे रामबाबू ने बताया कि पिताजी ने छोटे भाई संजय के लिए जनवरी में नई कार लोन पर खरीदी थी। वह इस कार को नोएडा की एक सोसाइटी में चलाता था।
यह भी पढ़ें- Jahangirpuri इलाके में Hanuman Jayanti पर हुई साम्प्रदायिक हिंसा पर कटघरे में पुलिस
[…] […]