Sitapur News: सीतापुर के एक गाँव से धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने का मामला सामने आया है ग्राम प्रधान द्वारा किये गए इस हरकत से इलाके में चौकसी बढ़ा दी गयी है। यूपी के एक मुस्लिम बाहुल्य इलाके वाले गांव के शौचालय में भगवान और देवी-देवताओं के चित्र वाली टाइल्स लगी होने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एहतियातन चौकसी बढ़ा दी है. इस मामले में ग्राम प्रधान रेशमा की तलाश जारी है.

Sitapur village viral news: यूपी (UP) के कानपुर (Kanpur) में हुए बवाल का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि कुछ लोगों ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की है. दरअसल इस बार गांव के एक शौचालय में भगवान शिव (Lord Shiva) की तस्वीरों वाली टाइल लगाने के सिलसिले में एक मुस्लिम ग्राम प्रधान और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि ग्राम प्रधान रेशमा (Reshma) भाग गई है. रिपोर्ट के मुताबिक घटना बर्रा बेरोरा गांव की है.
Sitapur village viral news: इन देवताओं के चित्र लगे
शौचालय की टाइलों में भगवान शिव और अन्य धार्मिक प्रतीकों के चित्र हैं. इसकी शिकायत बजरंग दल कार्यकर्ता संदीप अवस्थी ने पुलिस से की थी. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है, ‘गांव की मुखिया रेशमा है और वह मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखती है. उसने जानबूझ कर हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. रेशमा, उसका पति बुनियाद और अन्य नसीमुल्ला इसमें शामिल हैं.’
ये भी पढ़ें- President Election 2022: भारत के राष्ट्रपति को कितनी सैलरी और रिटायर होने पर मिलती हैं ये सुविधाएं
भारी फोर्स तैनात
तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जिलाधिकारी व एसपी सीतापुर ने कहा है कि मामले की गहनता से जांच करा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अब आप इंडिया टाइम्स न्यूज़ (India Times News) पर ख़बरों को प्रकशित करवा सकते हैं। जी हाँ अपने क्षेत्र से जुडी ख़बरों को प्रकाशित करवाने के लिए आप हमारे नंबर +919956591617 या हमारे मेल (Contact@indiatimesnewstodaye.com) पर मेल कर सकते हैं।