जेल में यूँ तो मुजरिम सजा काटने जाते हैं लेकिन गुंडों के हम दर्द घूस लेकर गुंडों को अपनी जेल में ससुराल का सुख देने का काम करते हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं बरेली जेल में बंद अशरफ की और जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला की आरोप है की राजीव शुक्ल अशरफ को जेल में वीआईपी सेवा देते थे। जिसके आरोप में राजीव शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है।
बरेली की जेल में बंद पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ के मामले में बड़ी कार्यवाही की गयी है जिसके बाद जेल के अधीक्षक राजीव शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। यह बड़ी कार्यवाही प्रभारी डीआईजी जेल आरएन पांडेय की रिपोर्ट के बाद की कई। जानकारी मिली है की इसके पहले भी जेलर और डिप्टी जेलर को निलंबित किया जा चुका है।
प्रयागराज के उमेश पाल हत्या कांड में भी खालिद अजीम उर्फ अशरफ का हाँथ है। बताया जा रहा है की प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्या कांड को अंजाम देने की साजिश रचने का आरोप खालिद अजीम उर्फ अशरफ पर लगाया है। केंद्रीय कारागार नैनी वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह पर भी अतीक के गुर्गों को वीआईपी सेवा देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
बताया जा रह है की शनिवार देर रात जब जेल में छापा मारा गया तो जेल की सुरक्षा में शिथिलता और जेल में कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी पायी गयीं जसिके बाद गुंडों के हमदर्द नैनी वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है की शशिकांत सिंह के पास डीआईजी जेल का भी चार्ज था।
स्वाति सिंह और दयाशंकर अब कानूनी तौर पर भी एक दूसरे से अलग, कोर्ट ने तलाक को दी मंजूरी