Heatwave in World: दुनिया में ए दिन गर्मी का स्तर बढ़ता ही जा रहा है, यूरोप, उत्तरी अफ्रीका, मिडल-ईस्ट और एशिया जैसे कई इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक मापा गया है। वही कुछ जगह तो पारा इतना चढ़ा है की थर्मामीटर का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। इस वक़्त आप जो तस्वीर अपनी स्क्रीन पर देख रहे हैं वह 13 जुलाई की है। इस तस्वीर को धरती के पूर्वी गोलार्ध के ऊपर सरफेस एयर टेंपरेचर दिखाया गया है. जो 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर है
या भी पढ़ें- Weather Update: उत्तराखंड से राजस्थान तक भारी बारिश की असंका, यूपी और दिल्ली का हाल जाने
वही देखा जाये तो इन नक्शे के मुताबिक वायुमंडल में बढ़ी हुई गर्मी और स्थानीयता आधार पर तापमान निकाला गया है. नासा गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर में ग्लोबल मॉडलिंग एंड एसिमिलेशन के प्रमुख स्टीवन पॉसन ने कहा कि आप इस नक्शे में लाल रंग वाले गर्म और नीले रंग वाले ठंडे इलाके स्पष्ट तौर पर देख सकते हैं.
On July 13, 2022, Earth satellites captured temperatures rising above 40 degrees Celsius (104 degrees Fahrenheit) due to extreme, record-breaking heatwaves across much of Europe, Africa, and Asia: https://t.co/tD6DmpXMyz pic.twitter.com/cb3P1F699Y
— NASA (@NASA) July 18, 2022
स्टीवन ने कहा कि मानव जनित प्रदूषण के कारण ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन के कारण पृथ्वी की जलवायु हमेशा बदलती रहती है। पृथ्वी का मौसम गर्म हो रहा है। पश्चिमी यूरोप में सूखा पड़ रहा है और इससे बहुत परेशानी हो रही है। गर्मी और सूखे के कारण पुर्तगाल, स्पेन और फ्रांस के कुछ हिस्सों में जंगल की आग फैल रही है।पुर्तगाल में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस है और लिरिया शहर में 7,400 एकड़ का क्षेत्र जल गया है। पुर्तगाल के आधे हिस्से में 14 आग जल रही है।
[…] Heatwave in World: गर्मी में कैसे 46 साल में नीले से… […]