India Pakistan Earthquake Prediction: हाल ही में तुर्की में आए भूकंप (turkey earthquake) ने पूरी दुनिया को हिला के रख दिया है। बीते दिन आए भूकंप से तुर्की में अनुमानित संख्या के हिसाब से अभी ता 22,000 से ज्यादा लोगों की जाने जा चुकी है। कुछ मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आंकड़ा ज्यादा भी बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीव्र गति से आए भूकंप (earthquake) में घायलों की संख्या 65,000 के आस पास बताई जा रही है।
तुर्की में आए भूकंप की तीव्रता 7.8 तक आंकी गयी है। वहीं इंडिया टाइम्स न्यूज़ (India Times News) को मिली जनकरी के मुताबिक अब एक्सपर्ट एक और आने वाले भूकंप के लिए भविष्यवाणी कर रहे हैं। तुर्की में भूकंप से आने से पहले की भूकंप की भविष्यवाणी की जा चुकी थी इस इस भविष्यवाणी को जाने माने रिसर्चर फ्रेंक होगरबीट्स (Frank Hogarbeats) ने किया था। तुर्की में भूकंप आने के बाद अब फ्रेंक होगरबीट्स ने भारत (India Pakistan Earthquake Prediction) के लिए भी चेतावनी दी है।
फ्रेंक होगरबीट्स ने बताया है की आने वाले कुछ ही दिनों में तुर्की जैसी तबाही फिर देखी जा सकती है यह तबाही एशिया के कुछ देशों में देखि जाएगी। फ्रेंक होगरबीट्स ने बताया है की आने वाले कुछ दिनों में फिर से भूकंप आने की असंका है जिसका असर पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, और हिन्द महासागर के पश्चिमी ओर देखने को मिल सकता है। भारत इसके बीच में है। फ्रेंक होगरबीट्स ने बताय है की भूकंप का असर चीन में भी दिखेगा।
फ्रेंक होगरबीट्स न अभी तक भूकंप की तीव्रता के बारे में कुछ नहीं बताया है। और नहीं ही कोई तारीख बताई है। फ्रेंक होगरबीट्स ने यह जानकारी एक वीडियो के जरिये अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल के जरिये दी है।
Let me be clear: the purple bands do NOT indicate a potential rupture zone (sic). They mark regions at the time of atmospheric fluctuations relative to the Sun and a larger tremor may occur in or near that band. I explained this multiple times in videos. No room for wild ideas. https://t.co/3kTM6x9p9M
— Frank Hoogerbeets (@hogrbe) February 8, 2023
Prabhas Upcoming Movies 2023: साउथ के अभिनेता प्रभास की शूटिंग के दौरान बिगड़ी तबियत
[…] […]